Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ये 10 कीबोर्ड शॉर्टकट आपका काम कर देंगे आसान, जाने बिना नहीं चलेगा काम . || by #Learn_Prince

कंप्‍यूटर, लैपटॉप और मोबाइल आजकल हर किसी के लिए जिंदगी के सबसे बड़ी जरुरत बन चुका है। यूं तो विंडोज कंप्‍यूटर पर काम करने के लिए कीबोर्ड और माउस दोनों का यूज किया जाता है, लेकिन सच तो यह है कि अगर आप कीबोर्ड के कई जरूरी शॉर्टकट्स जानते हैं, तो आप किसी भी दूसरे व्‍यक्ति से ज्‍यादा स्‍पीड से कंप्‍यूटर पर काम कर सकते हैं। इन कीबोर्ड्स में से कई शॉर्टकट्स इंटरनेट यूजर्स के लिए भी बहुत काम के होते हैं। आइए जानें ये काम के कीबोर्ड शॉर्टकट्स।

1. Win+D: Windows कंप्यूटर पर खुली हुई सभी सॉफ्टवेयर विंडो को मिनीमाइज करने के लिए आप यह शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि कि कीबोर्ड पर विंडोज बटन के साथ D बटन प्रेस करते ही सिस्टम पर खुली हुई सारी विंडोज अपने आप ही मिनीमाइज हो जाएंगी।

2. Win+E : आपको अपने कम्पयूटर फाइल को मैनेज करने के लिए , आपकों अपने कम्प्यूटर के This Pc में जाना पडता हैं तो आप win + E किबोर्ड किज को दबा कर अपने This Pc मैं जा सकते हैं

3. Win+L: अपने विंडोज कंप्यूटर पर काम करते करते अगर आप उसे लॉक करना चाहें तो विंडोज बटन के साथ L बटन प्रेस करिए। आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा और फिर उसे बिना पासवर्ड उसे खोलना मुश्किल होगा।

4. Win+R: आप यदि कोई भी साफ्टवेयर को खोलना चाहते हैं, win + r दबा कर खोल सकते हैं, जैसे आपको अपने Notepad को खोलना तो आप win + r दबा कर NOTEPAD लिख करे Enter Press करते ही, नोटपैड खुल जायेग। और भी आप कई सारे साफ्टवेयर खोल सकते है।

5. Win + T : यदि आपके Task Bar में कोई भी साफ्टवेयर ऱन हो रहा हैं तो आप Win + T दबा कर खोल सकते हैं, जैसे यदि आपके Task Bar मैं Chrome Run हो रहा है तो आप Win+T press करके खोल सकते हैं।

6. Ctrl+Shift+T: आप यदि अपने chrome में काम करे रहे हैं, और जिस टेब पर काम करे है यदि वह टैब बन्द हो जाये तो आप बिना सेंटिग में जाये इस किबोर्ड का इसतेमाल करे के उस टेब को खोल सकते हैं।

7. Win+B : किसी दिन आपको इंटरनेट के जरूरत पड़ी और वो नेट का काम हो वो अपने लेपटोप से करना चाहते हैं, और उसी दिन आपक माउस खराब हो गया तो आप इस किबोर्ड को दबा कर वाइफाई के चिन्ह तक ले जाये और इंटर प्रेस करे और अपना वाईफाई को कनेक्ट करे ले, और तब आपक नेट चलने लगे गा।

8. Ctrl+Shit+Esc: यदि आपके कम्प्यूटर में बहोत सारे एप्लीकेशन बैकग्राउंड में रन हो रहा है और आप जानना चाहते हैं, कि कौन-कौन सा एप्लीकेशन बैग्राउंड में रन हो रहा तो आप इस किबोर्ड को दबा कर देख सकते हैं।

9. Win+Arrow Kye: मानीये आप किसी दिन एक साथ दो एप्लीकेशन पर काम करना चाहते हैं तो, आप माउस से भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास माउस ना हो तो इस किवर्ड को दबा दो भाग में बांटकर कर सकते हैं।

10. Alt+Ctrl+Delect: यदि किसी दिन आपके न माउस और F4 button काम न करे और आप अपने लेपटप या कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने चाहते है तो आप इस किवर्ड के मदद से ये कर सकते हैं।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- यदि हमार बोलोग अच्छा लगा हो तो हमें फोलो करना न भूले। क्यों ऐसे भी इंफोर्मेशनल बोलोग लाता रहता हूं।
यदि आप हमारे यूट्यूब के साथ जुडना चाहते हैं तो जड सकते है वाहा पर एसे ही कम्प्यूटर से संबन्धित इंफोर्मेशनल विडियो बनात रहता हूँ। You Tube Channel Link -
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ